निम्नलिखित में से कौन से रिक्त समुच्चय के उदाहरण हैं ?
$2$ से भाज्य विषम प्राकृत संख्याओं का समुच्चय।
निम्नलिखित में कौन से समुच्चय हैं ? अपने उत्तर का औचित्य बताइए।
लेखक प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यासों का संग्रह।
निम्नलिखित समुच्चयों के सभी अवयवों ( सदस्यों) को सूचीबद्ध कीजिए
$D =\{x: x, LOYAL$ शब्द का एक अक्षर है $\}$
यदि किसी समुच्चय $A$ में $n$ अवयव हैं तब $ A$ के कुल उपसमुच्चयों की संख्या होगी
यदि ,$Q = \left\{ {x:x = \frac{1}{y},\,{\text{ }}y \in N} \right\}$ तब